शोधार्थियों ने स्कॉलरशिप फेलोशिप रकम में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन
नयी दिल्ली : देश भर के शोधार्थियों ने स्कॉलरशिप की रकम बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय शोधार्थी संगठन (एआईआरएसए) और देश भर के शोधार्थियों ने इसके बाद जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया। रिसर्च स्कॉलर्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निखिल गुप्ता ने कहा, ‘‘हममें से […]
नयी दिल्ली : देश भर के शोधार्थियों ने स्कॉलरशिप की रकम बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय शोधार्थी संगठन (एआईआरएसए) और देश भर के शोधार्थियों ने इसके बाद जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया। रिसर्च स्कॉलर्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निखिल गुप्ता ने कहा, ‘‘हममें से कुछ लोग मांगें माने जाने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की योजना बना रहे हैं। हम पिछले वर्ष से फेलोशिप में 80 फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.
” उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया और फिर जंतर-मंतर पहुंचे। अब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। हमसे कई झूठे वादे किए गए। अब कोई और ट्वीट नहीं …. और जाति, फंडिंग एजेंसियों या परीक्षाओं के आधार पर हमें बांटने का और प्रयास नहीं चलेगा। हमने विभागों को कई पत्र लिखे लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली।” पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे.