नये CBI Director पर निर्णय लेने के लिए चयन समिति की बैठक 24 जनवरी को

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एक उच्चस्तरीय समिति आगामी 24 जनवरी को बैठक कर नये सीबीआई निदेशक के बारे में फैसला करेगी. प्रधानमंत्री के अलावा पैनल में भारत के मुख्य न्यायाधीश और विपक्ष के नेता शामिल हैं. गाैरतलब है कि सरकार ने चयन समिति की बैठक 24 जनवरी को बुलाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 6:11 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एक उच्चस्तरीय समिति आगामी 24 जनवरी को बैठक कर नये सीबीआई निदेशक के बारे में फैसला करेगी. प्रधानमंत्री के अलावा पैनल में भारत के मुख्य न्यायाधीश और विपक्ष के नेता शामिल हैं.

गाैरतलब है कि सरकार ने चयन समिति की बैठक 24 जनवरी को बुलाने का निर्णय तब लिया चयन समिति में शामिल विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि वे उन महत्वपूर्ण दस्तावेजों का विवरण सार्वजनिक करें. अपने पत्र में खड़गे ने सरकार को सीबीआई की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए चयन समिति की तत्काल बैठक बुलाकर निदेशक नियुक्त करने का अनुरोध किया था.

खड़गे ने कहा, सरकार सीबीआई के एक स्वतंत्र निदेशक के नेतृत्व में रहने से डरती है. खड़गे ने बताया कि मैंने 25-26 जनवरी को बैठक बुलाने का आग्रह किया था, लेकिन पीएमओ ने 24 जनवरी को बैठक बुलाने का सुझाव दिया जिसपर मैंने अपनी सहमति जतायी. आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाने का फैसला करनेवाली तीन सदस्यीय चयन समिति में खड़गे भी शामिल थे और उन्होंने इसका विरोध किया था.

Next Article

Exit mobile version