अमित शाह और अरुण जेटली बीमार, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है. उन्हें इलाज के लिए बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया. शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. कांग्रेस ने उनके जल्दी स्वास्थ्‍य होने की कामना की है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अमित शाह और अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2019 7:39 AM

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है. उन्हें इलाज के लिए बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया. शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. कांग्रेस ने उनके जल्दी स्वास्थ्‍य होने की कामना की है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अमित शाह और अरुण जेटली के स्वास्थ्‍य के बारे में जानकर दुख हुआ. हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि दरणीय श्री अमित शाह जी, परम परमात्मा से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना और मंगलकामना करता हूं.

इधर, वित्त मंत्री अरुण जेटली भी अपनी किडनी की बीमारी की जांच के लिए अमेरिका गये हुए हैं. अरुण जेटली के अमेरिका जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं यह सुनकर दुखी हूं कि अरुण जेटली जी ठीक नहीं है. हम उनके विचारों के लिए उनसे लड़ते हैं. लेकिन मैं और कांग्रेस पार्टी उन्हें जल्दी से ठीक होने की कमना करते हैं.

अमित शाह का ट्वीट

अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा.’

क्या है शाह का हाल
एम्स के सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेता को सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह रात करीब नौ बजे अस्पताल पहुंचे और उन्हें पुराने निजी वार्ड में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.

ये मिलने पहुंचे
भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी और मीनाक्षी लेखी अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version