Loading election data...

मेघालय VIDEO : देखें कैसे ‘रैट होल” बनाकर मजदूरों को बाहर निकाल रहे हैं नेवी के जवान, 34 दिन बाद एक शव बरामद

नयी दिल्ली : मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के कोयला खदान में फंसे 15 मजदूरों की तलाश के 34वें दिन पहली सफलता मिली. रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान नेवी को करीब 200 फीट की गहराई में एक मजदूर का शव मिला. नेवी के जवानों के एक दल ने फंसे 15 खनिकों में से एक खनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2019 10:37 AM

नयी दिल्ली : मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के कोयला खदान में फंसे 15 मजदूरों की तलाश के 34वें दिन पहली सफलता मिली. रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान नेवी को करीब 200 फीट की गहराई में एक मजदूर का शव मिला. नेवी के जवानों के एक दल ने फंसे 15 खनिकों में से एक खनिक का शव गुरुवार को बरामद किया.

VIDEO

नेवी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि नेवी के गोताखोरों ने एक ‘रैट होल’ खदान में करीब 210 फुट भीतर और 160 फुट गहराई में पानी के नीचे आरओवी का इस्तेमाल करके एक शव का पता लगाया. नेवी के अधिकारियों ने बताया कि शव को ‘रैट होल’ खदान के मुहाने तक लाया गया है और उसे चिकित्सकों की निगरानी में बाहर निकाला जाएगा.

उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को पूर्वी जयंतिया पहाड़ियों के लुमथारी गांव में 370 फुट गहरी कोयला खदान की सुरंगों में पास की लितेन नदी का पानी भर गया था. इसके कारण 15 खनिक इसमें फंस गये थे. बचाव अभियान में कई एजेंसियां लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version