पोर्ट ब्लेयर : भूकंप के लिहाज से संवेदनशील अंडमान और निकोबार द्वीप में बृहस्पतिवार को 6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) के निदेशक एसपीएस शेनोई ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के आसपास समुद्र के स्तर में कोई खास वृद्धि नहीं देखी गई जिसकी वजह से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.
भूकंप सुबह आठ बजकर 43 मिनट पर आया और इसका केंद्र निकोबार द्वीप क्षेत्र में था. अधिकारियों ने बताया कि अभी भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है