PM मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में व्यापार प्रदर्शनी का उदघाटन
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरुवार को गांधीनगर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इस प्रदर्शनी का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन, 2019 के नौवें संस्करण के तहत किया गया है. व्यापार प्रदर्शनी का उदघाटन करने के बाद प्रधानमंत्री कुछ पवेलियन में भी गये और उन्होंने वहां रखे उत्पादों को देखा. राज्य की […]
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरुवार को गांधीनगर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इस प्रदर्शनी का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन, 2019 के नौवें संस्करण के तहत किया गया है.
व्यापार प्रदर्शनी का उदघाटन करने के बाद प्रधानमंत्री कुछ पवेलियन में भी गये और उन्होंने वहां रखे उत्पादों को देखा. राज्य की राजधानी के प्रदर्शनी मैदान में करीब दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में 25 औद्योगिक और व्यापार क्षेत्रों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है. यह व्यापार प्रदर्शनी 22 जनवरी तक जारी रहेगी. प्रदर्शनी को आखिरी दो दिन 21 और 22 जनवरी को आम जनता के लिए खोला जायेगा. सरकार ने पहली बार क्रेता-विक्रेता तथा आरक्षित क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया है जिसमें विशेषरूप से एमएसएमई क्षेत्र के विनिर्माता अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं.
व्यापार प्रदर्शनी में करीब 1,500 विदेशी और घरेलू खरीदारों के आने की उम्मीद है. व्यापार प्रदर्शनी का उद्देश्य गुजरात के सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र को लाभ पहुंचाना है. ये उत्पाद 16 पवेलियन में प्रदर्शित किये गये हैं. पहली बार अफ्रीकी देशों के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए अलग पवेलियन बनाया गया है. प्रधानमंत्री शुक्रवार को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के नौवें संस्करण का उदघाटन करेंगे.