लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं करेगी ”आप”, भाजपा को पहुंचेगा फायदा

नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं करेगी. मामले पर पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा है कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. आप पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी जल्द ही सभी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2019 2:23 PM

नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं करेगी. मामले पर पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा है कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. आप पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी जल्द ही सभी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. आप के इस ऐलान के बाद इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सीधे फायदा पहुंचेगा.

शुक्रवार को गोपाल राय ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस के लिए उसका घमंड राष्ट्रहित से बड़ा नजर आ रहा है. इसकी झलक तीन राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद शीला दीक्षित और पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंद सिंह के बयानों में भी दिखा है.

यहां चर्चा कर दें कि गठबंधन न होने के लिए आप ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को जिम्मेदार ठहराया है.

Next Article

Exit mobile version