”आप” ने कहा- हम कांग्रेस के नाम का जहर पी लेते, बोले कुमार विश्‍वास- तुम हो उल्लू ये जताने की ज़रूरत क्या थी…

नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए आप ने दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की. पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस नेताओं के अहंकारी रुख को जिम्मेदार ठहराया. आप के इस फैसले पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2019 10:32 AM

नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए आप ने दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की. पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस नेताओं के अहंकारी रुख को जिम्मेदार ठहराया. आप के इस फैसले पर कवि और पूर्व पार्टी नेता कुमार विश्‍वास ने चुटकी ली है.

आप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि "वयोवृद्ध राजनीतिज्ञों के suggestions पर देश को आगे रखते हुए, हम Congress नाम के जहर को पीने को तैयार थे.. लेकिन कांग्रेस के लिए देश से आगे उसका अहंकार है. इस ट्वीट को कुमार विश्‍वास ने रिट्वीट किया और लिखा कि तुम हो उल्लू ये जताने की ज़रूरत क्या थी ? आइना ख़ुद को दिखाने की ज़रूरत क्या थी ? चोर जो चुप ही लगा जाता तो वो कम पिटता, बाप का नाम बताने की ज़रूरत क्या थी ? (हुल्लड मुरादाबादी)

शीला दीक्षित ने बतायी थी ये वजह
यहां चर्चा कर दें कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनायी गयी शीला दीक्षित ने आप के साथ गठबंधन को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने इसके लिए दो मुख्य वजहें बतायी थी, पहला अरविंद केजरीवाल विश्वास करने लायक नहीं हैं और आप विधायकों द्वारा हाल ही में पूर्व पीएम राजीव गांधी का भारत रत्न सम्मान वापस लेने का प्रस्ताव पारित करना दूसरी वजह बतायी थी.

Next Article

Exit mobile version