बेंगलुरु : बेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक शनिवार दोपहर 12 बजे से होगी. इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अपने विधायकों को भाजपा के हमले से बचाने के लिए एक रिजॉर्ट ले जा रही है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में तीन या चार सीटें ही मिलने का डर है. सिद्धरमैया ने कहा कि हमारे सभी विधायक एक साथ रहेंगे. हम वहां सूखे की स्थिति पर चर्चा करेंगे. हमारे सभी विधायक, सांसद और मंत्री एक स्थान पर रहेंगे. जब तक जरूरी होगा, हम रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे चार विधायक
कर्नाटक में सत्तारुढ़ गठबंधन में दरार उजागर करते हुए चार नाराज कांग्रेसी विधायक यहां पार्टी विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल नहीं हुए. यह बैठक भाजपा द्वारा कथित तौर पर एचडी कुमारस्वामी सरकार को हटाने के लिए की जा रही कोशिशों के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा था. चार विधायकों की गैरमौजूदगी से संकेत मिलता है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है.