अमेरिका के एक घर में आग में मरने वाले भाई-बहनों का शव तेलंगाना पहुंचा
हैदराबाद : अमेरिका के टेनेसी में एक घर में आग लगने की घटना में झुलसकर मारे गये तीन भाई-बहनों के शव यहां तेलंगाना ले आये गये हैं. परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. तेलंगाना राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अधिकारियों एवं परिवार के सदस्य शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका शव लेने पहुंचे. परिवार […]
हैदराबाद : अमेरिका के टेनेसी में एक घर में आग लगने की घटना में झुलसकर मारे गये तीन भाई-बहनों के शव यहां तेलंगाना ले आये गये हैं. परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. तेलंगाना राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अधिकारियों एवं परिवार के सदस्य शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका शव लेने पहुंचे.
परिवार के एक सदस्य के प्रेम कुमार ने बताया कि मृतकों में 17 वर्षीय सात्विका शेरोन नाइक केथावत, 15 वर्षीय आरोन सुहास नाइक केथावत और 14 वर्षीय जॉय सुचित्रा नाइक केथावत शामिल थे. यहां नारायणगुदा बाप्टिस्ट चर्च में एक प्रार्थना की गयी, जिसके बाद उनके शवों को नालगोंडा जिले में उनके पैतृक स्थान ले जाया गया.
कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया. तेलंगाना सरकार ने शवों को वापस लाने के इंतजाम किये थे. यह घटना क्रिसमस से दो दिन पहले 23 दिसंबर की थी जब जश्न के दौरान एक घर में आग लग गयी थी और चार लोगों की मौत हो गयी थी. इन चार मृतकों में से ये तीनों भाई-बहन थे.