नयी दिल्ली : हाथी को सबसे समझदार जानवर माना जाता है. आपने हाथी को फुटबॉल खेलते हुए, साइकिल चलाते हुए और डांस करते हुए सर्कस में देखे होंगे. लेकिन एक ऐसी हथिनी है जो माउथ ऑर्गन से गाने भी बजाती है.
जी हां, ऐसा ही है. शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह बिल्कुल सही खबर है. आप वीडियो में हथिनी को माउथ ऑर्गन बजाते हुए सुन सकते हैं. तमिलनाडु की इस हथिनी का नाम लक्ष्मी है.
बालन, लक्ष्मी के महावत का कहना है कि लक्ष्मी को प्रशिक्षित करने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा. उसने 3-4 बार माउथ ऑर्गन को तोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. बालन ने कहा, मैं कोशिश करता रहा और धीरे-धीरे उसने इसे सीखना शुरू कर दिया.
#WATCH: An elephant named Lakshmi plays mouth organ at a rejuvenation camp in Thekkampatti. #TamilNadu pic.twitter.com/y4nnAmS36p
— ANI (@ANI) January 20, 2019
Balan, Lakshmi's Mahout: I had to struggle a lot to train Lakshmi to play the mouth organ. She had broken the mouth organ 3-4 times that I had given her earlier but I did not give up. I kept on trying and slowly she started learning it. pic.twitter.com/gxyy0zgguX
— ANI (@ANI) January 20, 2019