जल्द हो सकती है रेल किराये में कमी

-इंटरनेट डेस्क- नयी दिल्लीः रेल किराये में बढो़तरी के बाद मोदी सरकार को जहां एक ओर जनता और विपक्ष के विरोध का सामना करना पडा वहीं उसकी पार्टी के लोगों ने भी इससे नाराजगी जतायी है. पार्टी के कुछ सदस्यों ने भी रेल किराया घटाने की मांग की है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 6:56 PM

-इंटरनेट डेस्क-

नयी दिल्लीः रेल किराये में बढो़तरी के बाद मोदी सरकार को जहां एक ओर जनता और विपक्ष के विरोध का सामना करना पडा वहीं उसकी पार्टी के लोगों ने भी इससे नाराजगी जतायी है. पार्टी के कुछ सदस्यों ने भी रेल किराया घटाने की मांग की है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक तौर पर रेल किराए में बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग की थी. इसी सिलसिले में बीजेपी शिवसेना के कुछ सांसदों ने कल रेल मंत्री सदानंद गौडा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद बीजेपी सांसद किरीट सौमैया ने कहा कि गौडा ने इस पर सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है और कहा कि अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी.बीजेपी के एक अन्य सांसद कपिल पाटिल ने भी कहा कि रेल मंत्री ने जल्द ही राहत का आश्वासन दिया है.


लाइफ लाइन मानी जानी वाली मुंबई लोकल में बेतहासा वृद्धि

मुंबई की लोकल ट्रेन को वहां की लाइफ लाइन मानी जाती है. यहां पर लोकल ट्रेन से सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं. किन्तु रेल किराये की हालिया वृद्धि से मुंबई लोकल की मासिक पास कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. कुछ मामलों में यह वृद्धि 150 फीसदी तक हुई है. इस बात को रेल मंत्री ने भी स्वीकार किया है.

क्यों दबाव बना रही है शिवसेना

रेल किराये में वृद्धि को वापस लेने की राजनीतिक पहलू को देखा जाए तो महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन कतई नहीं चाहती कि रेल किराए में बढ़ोतरी का उनकी जीत की संभावनाओ पर कोई प्रतिकूल असर पड़े. इसलिए शिवसेना चाहती है कि चुनाव से पहले रेल किराए में हुई वृद्धि को वापस ले लिया जाए.

Next Article

Exit mobile version