केंद्र ने मध्यम स्तर पर बदलाव करते हुए 30 संयुक्त सचिव नियुक्त किये
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 30 संयुक्त सचिव की नियुक्ति करके नौकरशाही में मध्यमस्तर के बदलाव किये. ये नियुक्तियां रक्षा, आर्थिक मामले और मंत्रिमंडल सचिवालयों में हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नयी नियुक्तियों के आदेश जारी किये. हिमाचल […]
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 30 संयुक्त सचिव की नियुक्ति करके नौकरशाही में मध्यमस्तर के बदलाव किये.
ये नियुक्तियां रक्षा, आर्थिक मामले और मंत्रिमंडल सचिवालयों में हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नयी नियुक्तियों के आदेश जारी किये. हिमाचल प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को एनएटीजीआरआईडी (राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड) में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, 1992 बैच के ओड़िशा कैडर के आईएएस अधिकारी चंद्र शेखर कुमार को मंत्रिमंडल सचिवालय में नियुक्त किया गया है. त्रिवेदी अभी मौजूदा समय में बीएसएफ में महानिरीक्षक (खुफिया) में यहां मुख्यालय में सेवा दे रहे थे. केरल कैडर के 1999 बैच के अधिकारी अशोक कुमार को रक्षा मंत्रालय में नियुक्ति दी गयी है. वहीं 1992 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी रजत कुमार मिश्रा को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में तैनात किया गया.