पति ने तीन युवको से कहा मेरी पत्नी का पीछा करो फिर…
नयी दिल्ली : पति को अपनी पत्नी पर था शक…इसके बाद उसने ऐसा काम किया कि वह सबकी नजर में आ गया. दरअसल , खान मार्केट इलाके में एक महिला का पीछा करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवको को दबोचा लेकिन बाद में यह बात सामने आयी कि गिरफ्तार तीन लोगों से महिला […]
नयी दिल्ली : पति को अपनी पत्नी पर था शक…इसके बाद उसने ऐसा काम किया कि वह सबकी नजर में आ गया. दरअसल , खान मार्केट इलाके में एक महिला का पीछा करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवको को दबोचा लेकिन बाद में यह बात सामने आयी कि गिरफ्तार तीन लोगों से महिला के पति ने ही उसकी जासूसी करने को कहा था.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान हेमंत अग्रवाल, बाबर अली और अमित कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि महिला के पति को उसके विवाहेत्तर संबंध का संदेह था और उसी ने इन तीनों को जासूसी का काम सौंपा था.
महिला ने सोमवार को इस संबंध में तुगलक रोड थान में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान हेमंत ने कहा कि उन तीनों को महिला के पति ने उसपर नजर रखने का काम सौंपा था. पुलिस ने इस मामले में उसके पति को जांच के लिये बुलाया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.