नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह नेताजी की 122 वीं जयंती पर लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने उसी जगह पर याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय का अवलोकन भी किया.
VIDEO
LIVE : PM Modi inaugurates Subhash Chandra Bose Museum at Red Fort in New Delhi. https://t.co/VATfnfHPqR
— BJP (@BJP4India) January 23, 2019
बोस और आजाद हिंद फौज पर संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है. इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गयी लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं.