CBI ने एयर इंडिया के पूर्व प्रमुख अरविंद जाधव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरविंद जाधव और अन्य पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दायर किया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इन लोगों के खिलाफ महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति में नियमों के उल्लंघन को लेकर यह मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 4:51 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरविंद जाधव और अन्य पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दायर किया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इन लोगों के खिलाफ महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति में नियमों के उल्लंघन को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है.

जाधव के अलावा सीबीआई ने एयरलाइन की तत्कालीन महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डॉ एलपी नखवा (अब सेवानिवृत्त) तथा तत्कालीन अतिरिक्त महाप्रबंधकों ए कठपालिया, अमिताभ सिंह तथा रोहित भसीन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की आपराधिक साजिश तथा भ्रष्टाचार रोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई का आरोप है कि एयरलाइन के पूर्व प्रमुख जाधव ने एक गैरकानूनी पदोन्नति समिति बनायी थी. इस समिति को 2009-10 के दौरान महाप्रबंधक (परिचालन) पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश करनी थी. अधिकारियों ने बताया कि समिति ने पांच उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की. इनमें कठपालिया और भसीन का भी नाम शामिल था.

सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कठपालिया के खिलाफ आपराधिक मामला लंबित था, लेकिन उन्हें कथित रूप से सतर्कता मंजूरी दे दी गयी. इसके अलावा सिंह और भसीन के खिलाफ भी शिकायतें लंबित थी, जिनका इस पद के लिए चयन किया गया. सीबीआई ने कहा कि जाधव ने नखवा के साथ साजिश की तथा अपने पद का दुरुपयोग किया ताकि उनको (नखवा को) पदोन्नति समिति का सदस्य बनाया जा सके और बिना उचित प्रक्रिया के पदोन्न्ति दी जा सके.

Next Article

Exit mobile version