प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आते ही कांग्रेसी नेताओं की खिल गयी बांछें, जानिये किसने क्या कहा…

बेंगलुरु/श्रीनगर/मुंबई/पणजी : प्रियंका गांधी को बुधवार को कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने का कांग्रेस के नेताओं की बांछें खिल गयीं, तो उसके सहयोगी दलों के कई नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने स्वागत किया. सहयोगी दलों समेत कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा आगामी लोकसभा चुनावों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 10:59 PM

बेंगलुरु/श्रीनगर/मुंबई/पणजी : प्रियंका गांधी को बुधवार को कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने का कांग्रेस के नेताओं की बांछें खिल गयीं, तो उसके सहयोगी दलों के कई नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने स्वागत किया. सहयोगी दलों समेत कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी सत्ता में वापसी करेगी. वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी उनकी नियुक्ति का स्वागत किया.

प्रियंका की नियुक्ति का स्वागत न केवल उनकी पार्टी के नेताओं बल्कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने भी किया. शिवसेना ने कहा कि उनमें इंदिरा गांधी के गुण हैं और उनका व्यक्तित्व अच्छा है, जिसका कांग्रेस को लाभ मिलेगा. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि प्रियंका को महासचिव बनाये जाने से आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी वापसी करेगी.

प्रियंका को महासचिव बनाये जाने की खुशी में नारायणसामी ने जनता के बीच मिठाई बांटी, जबकि प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में इकट्ठा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस घोषणा का स्वागत किया. नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि नियुक्ति के लिए पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस के आभारी हैं. प्रियंका राजनीति में आ गयी हैं, जो अच्छा संकेत है और आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी वापसी करेगी तथा राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश का स्वागत किया.

कर्नाटक में कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. उन्होंने प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर बधाई दी. कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि प्रियंका गांधी को उनकी नयी भूमिका कांग्रेस महासचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर बधाई. सक्रिय राजनीति में आने के उनके निर्णय का मैं स्वागत करता हूं.

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ईश्वर खांडरे ने बयान जारी कर कहा कि प्रियंका को महासचिव बनाये जाने से पार्टी मजबूत हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने भी प्रियंका को बधाई दी है. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने भी प्रियंका गांधी को महासचिव और पूर्वी उत्तरप्रदेश का प्रभारी बनाने के कांग्रेस के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इसे और पहले किया जाना चाहिए था. रामचंद्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रियंका गांधी की जनता के बीच स्वीकार्यता है. लंबे समय से कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते थे कि उन्हें नेतृत्व वाली भूमिका में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि निर्णय में विलंब हुआ है. यह निर्णय और पहले होना चाहिए था.

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रियंका गांधी का राजनीति में स्वागत करते हुए पूछा कि क्या आगामी चुनावों में वह ‘एक्स फैक्टर’ साबित होंगी. महबूबा ने ट्वीट किया कि प्रियंका गांधी का राजनीति के कठिन डगर पर स्वागत. उनमें गांधी-नेहरू परिवार की सुघड़ता और खुद का आकर्षण है. उनको शुभकामनाएं. क्या वह 2019 के चुनावी मैदान में एक्स फैक्टर साबित होंगी.

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने प्रियंका की नियुक्ति को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुशी के क्षण करार दिया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी अच्छी प्रशासक और अनुभवी नेता हैं. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि प्रियंका को उत्तरप्रदेश की राजनीति में बड़ी भूमिका दी गयी है. यह कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का क्षण है. उनके सक्षम नेतृत्व में कांग्रेस निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज करेगी.

शिवसेना ने भी प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने का स्वागत किया. शिवसेना ने कहा कि इससे कांग्रेस को फायदा मिलेगा, क्योंकि उनका व्यक्तित्व अच्छा है और उनमें उनकी दादी इंदिरा गांधी के गुण हैं. शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायन्दे ने कहा कि उनके अच्छे व्यक्तित्व, खुद को पेश करने के तरीके और मतदाताओं से जोड़ने के कौशल से कांग्रेस को फायदा होगा. उनमें उनकी दादी के गुण हैं.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने उनकी नियुक्ति को ऐतहासिक क्षण बताया. मडगांव में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता कामत ने कहा कि राजनीति में उनके औपचारिक तौर पर आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि हम प्रियंका का स्वागत करते हैं और उनको पूरा समर्थन का आश्वासन देते हैं और संसदीय चुनावों में कांग्रेस का ध्वज आगे ले जाने के लिए उनको शुभकामना देते हैं.

Next Article

Exit mobile version