भाजपा नेत्री मौसमी चटर्जी ने टीवी ऐंकर के पहनावे पर की टिप्‍पणी, दे दी ऐसी नसीहत : VIDEO

नयी दिल्‍ली : हाल ही में भाजपा ज्‍वाइन करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी इस समय सुर्खियों में हैं. उन्‍होंने एक चर्चा के दौरान टीवी एंकर को सही कपड़े पहनने की नसीह‍त दे डाली. मौसमी चटर्जी की टिप्‍पणी के बाद बवाल मच गया है. सोशल मीडिया में भी एक बार फिर से महिलाओं के पहनावे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 7:52 PM

नयी दिल्‍ली : हाल ही में भाजपा ज्‍वाइन करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी इस समय सुर्खियों में हैं. उन्‍होंने एक चर्चा के दौरान टीवी एंकर को सही कपड़े पहनने की नसीह‍त दे डाली.

मौसमी चटर्जी की टिप्‍पणी के बाद बवाल मच गया है. सोशल मीडिया में भी एक बार फिर से महिलाओं के पहनावे को लेकर बहस छिड़ गयी है. दरअसल मौसमी चटर्जी गुजरात के सूरत में एक इवेंट में शामिल हुईं थीं. कार्यक्रम में उन्‍होंने एंकर के पहनावे पर कहा, आपको जगह के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए. मालूम हो एंकर ने कार्यक्रम के दौरान कैजुअल पैंट और सूट पहना था.

भाजपा नेता और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने एंकर से कहा, आप जगह के हिसाब से यह समझिए कि क्‍या पहनना चाहिए. उन्‍होंने आगे कहा, आप मंदिर जींस पहनकर नहीं जा सकती हैं, इससे आपको तकलीफ होगी. इससे अच्‍छा होगा कि आप सलवार कमीज पहन लीजिए, साड़ी पहन लीजिए.

भाजपा नेत्री ने कहा, यह हमारी विरासत है, हमारी संस्‍कृति है. उन्‍होंने आगे कहा, अगर आपको बूरा लगा हो, तो मैं सॉरी बोलती हूं, लेकिन मुझे लगा कि मैं आपको एक मां के रूप में कह रही हूं.

Next Article

Exit mobile version