13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा जिले में एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वडोदरा तहसील थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मनीष पटेल (49) और रचना (44) की शादी को 20 साल हो गये […]

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा जिले में एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वडोदरा तहसील थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मनीष पटेल (49) और रचना (44) की शादी को 20 साल हो गये थे लेकिन उनके रिश्ते में हाल में कड़वाहट आ गई थी और इस साल 15 जनवरी को दोनों ने अलग रहने का निर्णय लिया था.

उन्होंने कहा कि मनीष यहां करेलीबाग इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहता था जबकि रचना अपनी एकमात्र बेटी के साथ भायली गांव में एक इमारत की चौथी मंजिल के फ्लैट में रह रही थी.

अधिकारी ने बताया, ‘रचना के एक शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर जाने को लेकर दोनों के बीच बृहस्पतिवार को तकरार हो गई. इस दौरान मनीष ने तांबे के मूसल से रचना के कान के पीछे सिर पर वार कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.”

पुलिस ने बताया कि इसके बाद मनीष ने रचना की बहन को फोन किया और घटना के बारे में सूचना दी. उन्होंने बताया, ‘इसके बाद उसने स्नान किया, नये कपड़े पहने. तांबे के मूसल को फेंक दिया। वह इमारत की छठी मंजिल पर गया और वहां से कूद कर खुदकुशी कर ली. उस समय उसकी बेटी स्कूल में थी.’

अधिकारी ने बताया कि मनीष रचना के घर में रखे अपने कपड़े और बाकी सामान लेने आया था. उन्होंने बताया, ‘मनीष इन दिनों बेरोजगार था जबकि रचना यहां एक निजी कंपनी में वरिष्ठ पद पर थी.” सब इंस्पेक्टर बी डी जडेजा ने बताया कि रचना की बहन मिनल त्रिवेदी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें