पद्मश्री सम्मान : बेहतर इंसान बनना चाहते हैं गौतम गंभीर, छेत्री में और बेहतर करने की ”भूख”
नयी दिल्ली : गौतम गंभीर क्रिकेटर से बेहतर ‘इंसान’ बनना चाहते हैं, सुनील छेत्री राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन की ‘भूख’ के साथ उतरना चाहते हैं जबकि बजरंग पूनिया ने और उपलब्धियां हासिल करने के लिए सभी की दुआएं मांगी. पद्म श्री पुरस्कारों के लिए नामित होने के बाद इन खिलाड़ियों […]
नयी दिल्ली : गौतम गंभीर क्रिकेटर से बेहतर ‘इंसान’ बनना चाहते हैं, सुनील छेत्री राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन की ‘भूख’ के साथ उतरना चाहते हैं जबकि बजरंग पूनिया ने और उपलब्धियां हासिल करने के लिए सभी की दुआएं मांगी. पद्म श्री पुरस्कारों के लिए नामित होने के बाद इन खिलाड़ियों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
दो बार विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे गंभीर ने ट्वीट किया, ‘यह ऐसा सम्मान है जिसे मैं आभार के साथ स्वीकार करता हूं. लेकिन यह ऐसा सम्मान है जिसके साथ जिम्मेदारी आती है. मैं उस दिन के लिए जी रहा हूं जब इंसान के रूप में गौतम गंभीर क्रिकेटर गौतम गंभीर को पीछे छोड़ देगा. यह मेरा दिन होगा, यह मेरा स्वयं को पुरस्कार होगा.’
It’s an honour I accept with gratitude. But it’s an honour which also comes with responsibility. I’m living for the day when Gautam Gambhir the human being beats Gautam Gambhir the cricketer. That will be my day, my award to myself. #PadmaAwards2019
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 25, 2019
राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान छेत्री ने कई ट्वीट करके समर्थन के लिए अपने परिवार और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और संकेत दिये कि फिलहाल उनका अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. छेत्री ने लिखा, ‘आज मुझे कृतज्ञ होने का एक और कारण मिला. इतने वर्षों तक मुझे टीम के जिन साथियों, कोचों, स्टाफ, मालिशियों, फिजिओ और प्रबंधन के साथ काम करने का मौका मिला, ये सम्मान उनके लिए भी है.’
Today, I find yet another reason to be grateful. I wouldn't have been honoured with the Padma Shri Award if it hadn't been for the teammates, coaches, staff, massuers, physios and management that I have had the pleasure of working with across all these years.
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) January 26, 2019
भारतीय कप्तान ने ट्वीट किया, ‘यह मेरी मां, पिता, सोनम, बंदू, लांबा, कुणाल और मेरे मित्रों के लिए भी है जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.’ छेत्री ने साथ ही ट्वीट किया कि वह भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने लिखा, ‘मैं इस वादे के साथ अंत करता हूं कि मैं जब भी देश और क्लब के लिए मैदान पर कदम रखूंगा तब मेरे अंदर भूख बढ़ जायेगी. और प्रत्येक दिन मैं बेहतर इंसान बनने की कोशिश करूंगा.’
पद्मश्री अवार्ड मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और ये सौभाग्य मुझे आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के कारण प्राप्त हो रहा है🙏
आप अपना आशीर्वाद और प्यार युही मुझ पर बनाये रखे ताकि मैं आगे भी आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतर सकू🙏
जय हिंद🇮🇳 pic.twitter.com/xNy518DztL
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 26, 2019
एशियाई खेलों के चैंपियन बजरंग ने लिखा, ‘प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाना सम्मान की बात है. यह आपके (प्रशंसकों के) प्यार और दुआओं के बिना संभव नहीं होता. मुझे दुआएं देते रहें जिससे कि मैं हमेशा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता रहूं.’