लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया है. इसके साथ ही, उन्होंने राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के खिलाफ कदम उठाते हुए फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. उन्होंने इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऐसे लोगों पर विश्वास किया जा सकता है, जो अपने बाप और चाचा को भी धोखा दे? उन्होंने कहा कि क्या-क्या नहीं किया मैंने.
इसे भी पढ़ें : शिवपाल ने बदली पहचान, खुद को सपा नहीं सेकुलर मोर्चे का नेता बताया
शिवपाल ने आगे कहा कि पढ़ाई से लेकर के क्या-क्या नहीं किया मैंने. नेता जी को कौन कहता था कि मुलायम यादव जी गुंडों के सरदार हैं, सपा में सारे लोग गुंडे हैं? उन्होंने कहा कि वो ही बहन जी हैं. ना नेताजी ने बहन जी बनाया, ना हमने बहनजी बनाया, तो अखिलेश की बुआ कहां से बन गयीं? और बताओ बुआ का कोई भरोसा है कि कहां चली जायें?
Shivpal Yadav: Batao aise logo pe vishwas kiya ja sakta hai? Jo apne baap aur chacha ko bhi dhoka de, batao kya-kya nahi kiya maine. Padhai se le kar ke, kya-kya nahi kiya maine…Neta Ji ko kon kehta tha ki Mulayam Yadav Ji gundo ke sardar hain, SP mein saare log gunde hain? pic.twitter.com/LTSlkXtm8h
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2019
इसके साथ ही, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल, इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. शिवपाल के इस ऐलान के बाद सबसे बड़ा झटका सपा-बसपा गठबंधन को ही लगा है.