Loading election data...

शिवपाल यादव का माया-अखिलेश पर बड़ा हमला, फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया है. इसके साथ ही, उन्होंने राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के खिलाफ कदम उठाते हुए फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 8:58 PM

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया है. इसके साथ ही, उन्होंने राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के खिलाफ कदम उठाते हुए फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. उन्होंने इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऐसे लोगों पर विश्वास किया जा सकता है, जो अपने बाप और चाचा को भी धोखा दे? उन्होंने कहा कि क्या-क्या नहीं किया मैंने.

इसे भी पढ़ें : शिवपाल ने बदली पहचान, खुद को सपा नहीं सेकुलर मोर्चे का नेता बताया

शिवपाल ने आगे कहा कि पढ़ाई से लेकर के क्या-क्या नहीं किया मैंने. नेता जी को कौन कहता था कि मुलायम यादव जी गुंडों के सरदार हैं, सपा में सारे लोग गुंडे हैं? उन्होंने कहा कि वो ही बहन जी हैं. ना नेताजी ने बहन जी बनाया, ना हमने बहनजी बनाया, तो अखिलेश की बुआ कहां से बन गयीं? और बताओ बुआ का कोई भरोसा है कि कहां चली जायें?

इसके साथ ही, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल, इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. शिवपाल के इस ऐलान के बाद सबसे बड़ा झटका सपा-बसपा गठबंधन को ही लगा है.

Next Article

Exit mobile version