महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी सरकार का फैसला पलटने पर राज्यपाल पर साधा निशाना

श्रीनगर : पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर अपनी ही सरकार के फैसले को पलटने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. महबूबा ने कहा कि महिलाओं को संपत्ति के पंजीकरण का शुल्क अदा करने से छूट देने के पिछली सरकार के फैसले को पलटने के जम्मू-कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 9:53 PM

श्रीनगर : पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर अपनी ही सरकार के फैसले को पलटने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. महबूबा ने कहा कि महिलाओं को संपत्ति के पंजीकरण का शुल्क अदा करने से छूट देने के पिछली सरकार के फैसले को पलटने के जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कदम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में पीडीपी के प्रयासों की अनदेखी की गयी है.

महबूबा राज्य में पिछली पीडीपी-भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने ट्वीट किया कि जहां तक महिला सशक्तीकरण की बात है, तो राज्यपाल के हालिया फैसले में हमारे सभी प्रयासों की अनदेखी की गयी. समझ नहीं आता कि महिलाओं के नाम पर संपत्ति की रजिस्ट्री में कोई स्टांप ड्यूटी नहीं लेने के मेरी सरकार के ऐतिहासिक फैसले को क्यों पलट दिया गया. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना को भी बेमतलब की बताया.

Next Article

Exit mobile version