इराक में सैन्य कार्रवाई नहीं, अगवा भारतीय को छुड़ाने का हर संभव प्रयास:जेटली

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने संकट ग्रस्त इराक में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय सेना के प्रयोग की संभावना पर अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, मैं इस समय कोई अटकल नहीं लगाने जा रहा हूं. अगवा भारतीय को छुड़ाने का हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 10:00 AM

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने संकट ग्रस्त इराक में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय सेना के प्रयोग की संभावना पर अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, मैं इस समय कोई अटकल नहीं लगाने जा रहा हूं. अगवा भारतीय को छुड़ाने का हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

तेल समृद्ध खाड़ी देश के हिंसा प्रभावित इलाकों में कुल 120 भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें से मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों की मदद से भारत अपने 17 अन्य नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले आया. इस प्रकार अब तक 34 भारतीयों को सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है.

वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सलाह दी गयी है कि खराब सुरक्षा स्थिति को देखते हुए वह अपने प्रयासों से भी इराक छोड़ने का प्रयास करें. वहीं, अगवा एक नागरिक बंधकों के चंगुल से निकल भागने में सफल रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 39 भारतीय नागरिक अभी भी बंधक हैं, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Next Article

Exit mobile version