जम्मू-कश्मीर : शोपियां के अहगाम में आतंकी हमला, 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिविर पर गोलीबारी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है. शोपियां के अहगाम में आतं‍वादियों ने 44 राष्‍ट्रीय रायफल्‍स के शिविर पर हमला किया है. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षा बल भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पूरे एरिया की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2019 8:13 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है. शोपियां के अहगाम में आतं‍वादियों ने 44 राष्‍ट्रीय रायफल्‍स के शिविर पर हमला किया है. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षा बल भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पूरे एरिया की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के दिन भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. साथ ही सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में गोले बारूद और दो एके-47 राइफल भी मिला था.

Next Article

Exit mobile version