जो नेता सपने पूरे नहीं करते, जनता उनकी पिटाई करती है : गडकरी

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि जो नेता लोगों को सपने दिखाते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते, जनता उनकी पिटाई करती है. मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन तथा नदी विकास मंत्री गडकरी ने कहा कि वह काम करते हैं और अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2019 10:40 PM

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि जो नेता लोगों को सपने दिखाते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते, जनता उनकी पिटाई करती है. मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन तथा नदी विकास मंत्री गडकरी ने कहा कि वह काम करते हैं और अपने वादों को पूरा करते हैं.

यहां एक समारोह में उन्होंने कहा, लोग ऐसे नेताओं को पसंद करते हैं जो सपने दिखाते हैं. लेकिन, अगर सपने सच नहीं हुए तो लोग उन नेताओं की पिटाई भी करते हैं. उन्होंने कहा, मैं सपने नहीं दिखाता बल्कि जो भी बात करता हूं उसे 100 प्रतिशत पूरा करता हूं. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने महाराष्ट्र में लोक निर्माण विभाग मंत्री रहने के दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनायीं, जब राज्य में 1995 से 99 तक शिवसेना-भाजपा की सरकार थी. नागपुर के 61 वर्षीय सांसद ने कहा, मुंबई में मीडिया वाले जानते हैं कि मैं किस तरह का व्यक्ति हूं. उन्होंने देखा है कि मैं कैसे परियोजनाओं को पूरा करता हूं. वे मुझ पर भरोसा करते हैं.

इसी समारोह में अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर भाजपा में शामिल हुईं. उन्हें पार्टी की महिला परिवहन शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. गडकरी ने पिछले महीने पुणे में एक समारोह में कहा था कि नेताओं को हार और विफलताओं को स्वीकार करना आना चाहिए. उनके इस बयान से कुछ दिन पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. विवाद खड़ा होने पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है.

Next Article

Exit mobile version