राजस्थान: सभी 25 सीटें जीतने की रणनीति बना रही कांग्रेस

नयी दिल्ली : राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए ‘मिशन-25’ पर काम कर रही है. इस मिशन के तहत कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है. बताया जा रहा है कि 20 फरवरी तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:02 AM
नयी दिल्ली : राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए ‘मिशन-25’ पर काम कर रही है. इस मिशन के तहत कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है. बताया जा रहा है कि 20 फरवरी तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की तैयारी है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों के भीतर ही संभावित उम्मीदवारों के नाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीइसी) के पास भेज दिये जायेंगे. कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी पुष्टि की है कि राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और अगले महीने नामों की घोषणा की जा सकती है.
मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ से की दावेदारी
चंडीगढ़ : पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा चुनावों के लिए चंडीगढ़ सीट से रविवार को औपचारिक रूप से दावा पेश किया. दो दिन पहले पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगी थी. वर्तमान में यहां से भाजपा की किरण खेर सांसद हैं. तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ संघ कांग्रेस समिति ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.

Next Article

Exit mobile version