नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जनता यह चाहती है कि अयोध्या में राममंदिर बने. एक नागरिक के तौर पर मैं यह कहना चाहता हूं कि यह मामला पिछले 70 साल से लंबित है, अत: इसका समाधान होना चाहिए.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय नयी संवैधानिक पीठ का गठन किया गया था. इस बेंच के एक जस्टिस एसए बोबडे 29 जनवरी को मौजूद नहीं रहेंगे, जिसके कारण मामले की सुनवाई टाल दी गयी है. इस मामले की सुनवाई में शामिल जस्टिस यूयू ललित ने खुद को केस से अलग कर लिया था, जिसके बाद नयी बेंच का गठन हुआ था.