अयोध्या में राममंदिर बने यह देश की जनता चाहती है : रविशंकर प्रसाद

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जनता यह चाहती है कि अयोध्या में राममंदिर बने. एक नागरिक के तौर पर मैं यह कहना चाहता हूं कि यह मामला पिछले 70 साल से लंबित है, अत: इसका समाधान होना चाहिए. गौरतलब है कि 29 जनवरी को राममंदिर मुद्दे पर होने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 12:49 PM


नयी दिल्ली :
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जनता यह चाहती है कि अयोध्या में राममंदिर बने. एक नागरिक के तौर पर मैं यह कहना चाहता हूं कि यह मामला पिछले 70 साल से लंबित है, अत: इसका समाधान होना चाहिए.

गौरतलब है कि 29 जनवरी को राममंदिर मुद्दे पर होने वाली सुनवाई टल गयी है, जिसके बाद यह बयान कानून मंत्री की ओर से दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री बोल चुके हैं कि यह मामला कोर्ट में लंबित है और कोर्ट के फैसले के अनुसार ही इसका निपटारा होगा.

JPSC परीक्षा पर रोक लगाने से झारखंड हाइकोर्ट का इन्कार, विपक्ष ने विधानसभा में परीक्षा रद्द करने की मांग

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय नयी संवैधानिक पीठ का गठन किया गया था. इस बेंच के एक जस्टिस एसए बोबडे 29 जनवरी को मौजूद नहीं रहेंगे, जिसके कारण मामले की सुनवाई टाल दी गयी है. इस मामले की सुनवाई में शामिल जस्टिस यूयू ललित ने खुद को केस से अलग कर लिया था, जिसके बाद नयी बेंच का गठन हुआ था.

Next Article

Exit mobile version