नयी दिल्ली : प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद भाजपा ने जिस प्रकार कांग्रेस और उसके परिवारवाद पर हमला किया है उसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने खारिज किया है.वोरा ने कहा ‘प्रियंका की कांग्रेस महासचिव के रूप में नियुक्ति एक शुभ संकेत है. कांग्रेस के कार्यकर्ता लंबे समय से मांग करते आ रहे थे कि प्रियंका को सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. सही समय पर उनकी नियुक्ति हुई है. उनको पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी देना भी महत्वपूर्ण कदम है.’
भाजपा की ओर से लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोग परिवारवाद का नारा बार बार लगाते रहे हैं और पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि इनका ये नारा निरर्थक है.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोग राहुल गांधी को विफल कह रहे हैं.
तीन राज्यों में राहुल गांधी ने जिस तरह से काम किया और जो नतीजे आए हैं उससे राहुल को विफल कैसे कहा जा सकता है.’ प्रियंका को हाल ही में कांग्रेस महासचिव और प्रभारी उत्तर प्रदेश-पूर्व नियुक्त किया गया. इसके साथ ही सक्रिय राजनीति में उनका पदार्पण हुआ.