भाजपा का मिशन साउथ 129 सीटों पर टिकी नजर, 2014 में दक्षिण के राज्यों में भाजपा की थी ये स्थिति

उत्तर भारत की भरपाई के लिए मोदी ने बनायी योजना 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की नजर दक्षिण भारत पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दक्षिण भारत के पांच अहम राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के लिए अपना खाका पार्टी नेताओं के सामने रखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 7:54 AM
उत्तर भारत की भरपाई के लिए मोदी ने बनायी योजना
2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की नजर दक्षिण भारत पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दक्षिण भारत के पांच अहम राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के लिए अपना खाका पार्टी नेताओं के सामने रखा है. भाजपा की कोशिश है कि उसे दक्षिण भारत की 129 सीटों में से कुछ सीटें मिले, ताकि उत्तर भारत (हिंदी भाषी प्रदेशों) में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. 2014 के आम चुनाव में भाजपा को कर्नाटक में 17 सीटों पर जीत मिली थी, बाकी के अन्य राज्यों में उसकी उपस्थिति नाम मात्र की थी.
अक्सर कहा जाता है कि जो पार्टी यूपी की 80 सीटों में से ज्यादातर पर कब्जा करती है, वही केंद्र में सरकार बनाती है. पिछले आम चुनाव में यूपी की 71 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था. हाल ही में तीन हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा सत्ता से दूर हो गयी है. ऐसे में भाजपा के लिए दक्षिण भारत के साथ ही पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल और ओड़िशा काफी मायने रखेगा. मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले महीने से लगातार दक्षिण भारत का दौरा कर रहे हैं, ताकि यहां पार्टी की जीत सुनिश्चित किया जा सके.
कर्नाटक के अलावा अन्य राज्य में भाजपा पीछे
हिंदुत्व फैक्टर
सुप्रीम कोर्ट का सबरीमाला पर फैसला भाजपा के लिए वरदान साबित हुआ है. इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में हिंदू भाजपा के साथ आये हैं. यह केरल की वामपंथी सरकार के लिए झटका है, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करवाने पर जोर देर रही है. रविवार को केरल के त्रिशूर में हुई रैली में प्रधानमंत्री ने वाम दलों को घेरा था. उन्होंने राज्य सरकार पर लोगों की सांस्कृतिक मान्यताओं के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया.
2014 : दक्षिण के राज्यों में भाजपा की स्थिति
राज्य सीटें जीत वोट शेयर
तमिलनाडु 39 00 0.39 %
कर्नाटक 28 17 43.37%
आंध्र प्रदेश 25 02 8.52%
केरल 20 00 10.45%
तेलंगाना 17 01 …….
पुद्दुचेरी 01 00 0.29%
गठबंधन पर भाजपा कर रही विचार
संभावना जतायी जा रही है कि तामिलनाडु में भाजपा एआइएडीएमके के साथ गठबंधन करेगी. इसके अलावा दक्षिण में कुछ अन्य छोटी पार्टियों के साथ भी गठबंधन करने की बात चल रही है.
बंगाल : सीट बंटवारे पर बातचीत कर सकती हैं कांग्रेस-माकपा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और माकपा की बातचीत जल्द शुरू हो सकती है. सूत्रों ने कहा कि दोनों दल पहले से ही अनौपचारिक बातचीत कर रहे हैं, लेकिन औपचारिक बातचीत तीन फरवरी को यहां ब्रिगेड परेड मैदान में माकपा नीत वाम मोर्चा की रैली के बाद शुरू हो सकती है.
महाराष्ट्र
शिवसेना हमेशा ‘बड़ा भाई’ ही रहेगी : राउत
मुंबई. शिवसेना के राज्यसभा सदस्य और संसद में मुख्य सचेतक संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन में हमेशा ‘बड़े भाई’ की भूमिका में रहेगी. हालांकि, भाजपा की तरफ से शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है. जो लोग हमसे गठबंधन के इच्छुक हैं, वो इसके बारे में बात कर रहे हैं. हम किसी प्रस्ताव के हमारे पास आने का इंतजार नहीं कर रहे हैं.
राजभर की चेतावनी
मांगें नहीं मानी गयी, तो अकेले लड़ेंगे चुनाव
आजमगढ़ : यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सरकार को चेतावनी दी है.उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो 24 फरवरी के बाद वह प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर देंगे. राजभर ने कहा कि सुभासपा पिछले 22 महीने से सरकार में शामिल है. शिक्षा के सवाल पर, पिछड़ों में आरक्षण के बंटवारे के सवाल पर लगातार इस सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version