उज्जैन : शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ भीषण सड़क हादसा, 12 की मौत
उज्जैन : मध्य प्रदेश के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी. घटना देर रात की बतायी जा रही है. नागदा रोड पर यह हादसा हुआ और मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, उज्जैन-उन्हेल मार्ग पर रामगढ़ फंटे के पास मारुति वैन और […]
उज्जैन : मध्य प्रदेश के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी. घटना देर रात की बतायी जा रही है. नागदा रोड पर यह हादसा हुआ और मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, उज्जैन-उन्हेल मार्ग पर रामगढ़ फंटे के पास मारुति वैन और टाटा हैक्सा की सीधी टक्कर हो गयी.
टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही 12 लोगों ने दम तोड़ दिया. हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे हुआ. बताया जा रहा हैं कि मृतक नागदा में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. उसी वक्त उज्जैन की ओर से तेज गति से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी, टक्कर काफी तेज थी जिससे वैन करीब 50 फीट दूर जाकर रुकी.