24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार रेल दुर्घटना:राजनाथ ने कहा,नक्सलियों को दोषी ठहराना जल्दबाजी

नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बिहार में दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के पीछे माओवादियों को दोषी ठहराना अभी जल्दबाजी होगी. राजनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों से सीधे बात की है. प्रधानमंत्री को पूरे घटनाक्रम के बारे में […]

नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बिहार में दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के पीछे माओवादियों को दोषी ठहराना अभी जल्दबाजी होगी.

राजनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों से सीधे बात की है. प्रधानमंत्री को पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचित किया गया है. यहां तक कि वह (प्रधानमंत्री) भी इस बात से सहमत हैं कि नक्सलियों को दोषी ठहराना अभी जल्दबाजी होगी. घटना के बारे में और रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए.’’ गृह मंत्री ने हालांकि कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल से 60 किलोमीटर दूर मोतिहारी में मालगाडी के पटरी से उतरने के पीछे माओवादियों का हाथ हो सकता है.

उन्होंने घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस आज तडके छपरा के निकट गोल्डनगंज स्टेशन के पास पटरी से उतर गयी. घटना में कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गयी और 8 अन्य घायल हो गये. रेलवे को संदेह है कि माओवादियों की तोडफोड के कारण ट्रेन पटरी से उतरी है. दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणोन्द्र कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि ये तोडफोड की कार्रवाई है. पटरी पर विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से संभवत: ट्रेन पटरी से उतरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें