दो वर्षीय गाय ने गर्भ धारण से पहले ही दूध देना शुरु किया

डिंडीगुल, तमिलनाडु: अपनी तरह की असाधारण घटना में जिले के एक गांव में एक दो वर्षीय गाय गर्भ धारण करने से पहले ही पिछले एक महीने से तीन लीटर दूध रोज दे रही है. स्थानीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर प्रभु ने आज बताया कि यहां से 30 किलोमीटर दूर बटलागुंडू के पास चिन्नुपट्टी के एंटनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 5:23 PM

डिंडीगुल, तमिलनाडु: अपनी तरह की असाधारण घटना में जिले के एक गांव में एक दो वर्षीय गाय गर्भ धारण करने से पहले ही पिछले एक महीने से तीन लीटर दूध रोज दे रही है.

स्थानीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर प्रभु ने आज बताया कि यहां से 30 किलोमीटर दूर बटलागुंडू के पास चिन्नुपट्टी के एंटनी की गाय का विकास एक गृभवर्ती गाय की तरह होने लगा था और उसके थनों में दूध आने लगा था.

पशु चिकित्सक ने कहा कि गाय के थनों में दूध देखकर वह हैरान हो गए और उन्होंने गाय के मालिक को दूध निकालने की सलाह दी.उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उनसे दूध निकालने के लिए कहा. अगर गाय दूध नहीं देती तो उसे सेहत संबंधी परेशानी हो सकती थी.’’ बिना बछडे को जन्म दिए दूध देने की वजह उन्होंने गाय में हार्मोन संबंधी बदलाव को बताया.

प्रभु ने कहा कि गाय का गर्भ अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version