प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कुंभ मेले में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगायी जिसको लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तंज कसा है. स्नान की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. तस्वीर शेयर करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर भी हैं.
गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की! pic.twitter.com/qAmHThAJjD— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 29, 2019
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने तंज करते हुए ट्विटर पर लिखा कि गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की! यहां चर्चा कर दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया. इससे पूर्व योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर गये और वहां पूजा-अर्चना की.
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथ अक्षयवट और सरस्वती कूप के भी दर्शन किये. सीएम ने दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ सेल्फी प्वाइंट पर सहयोगियों के साथ फोटो भी खिंचवाया. भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार प्रयागराज में योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक की.