नये CBI Chief के लिए PM नीत चयन समिति की बैठक शुक्रवार को

नयी दिल्ली : सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की अगली बैठक शुक्रवार को होगी. चयन समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि चयनसमिति की अंतिम बैठक 24 जनवरी को हुई थीजिसमें कोई निर्णय नहीं हो सका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 8:02 PM

नयी दिल्ली : सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की अगली बैठक शुक्रवार को होगी. चयन समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि चयनसमिति की अंतिम बैठक 24 जनवरी को हुई थीजिसमें कोई निर्णय नहीं हो सका था.

खड़गे ने संवाददाताओं से कहाकि सीबीआई प्रमुख के चयन पर समिति की अगली बैठक 1 फरवरी को शाम लगभग 6 बजे होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़गे और भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के साथ तीन सदस्यीय चयन समिति के सदस्य हैं. पिछली बैठक में खड़गे ने पद के लिए सभी पात्र अधिकारियों के डोजियर का विवरण मांगा था. बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई थी. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खड़गे ने कहा था कि अधिकारियों के नाम साझा किये गये. अधिकारियों के अनुभव और करियर का ब्योरा नहीं दिया गया था, इसलिए अंतिम फैसला नहीं हो सका.

कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि एम नागेश्वर राव की सीबीआई के अंतरिम निदेशक के पद पर नियुक्ति गैरकानूनी बताते हुए सवाल खड़े किये थे. उन्होंने यह भी आग्रह किया था कि पूर्व सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जांच रिपोर्ट और 10 जनवरी को हुई उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की बैठक का ब्योरा सार्वजनिक किया जाये ताकि जनता खुद निष्कर्ष पर पहुंच सके. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में सरकार के कदमों से यही संकेत मिलता है कि वह नहीं चाहती कि सीबीआई एक स्वतंत्र निदेशक के तहत काम करे.

Next Article

Exit mobile version