नयी दिल्ली: उत्तर भारत में विभिन्न स्थलों पर बूंदाबांदी होने से तापमान में कमी आयी है तथा पारा सामान्य स्तर के आसपास बना रहा. दिल्ली में आद्रता का स्तर अधिक रहने से लोगों को बेचैनी हुई. हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही बना रहा.
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में नमी का स्तर करीब 90 प्रतिशत तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से एक डिग्री अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री कम 25.3 डिग्री रहा.
शहर में आज बिल्कुल वर्षा नहीं हुई. उत्तर में अमृतसर में भारी वर्षा हुई तथा पंजाब एवं हरियाणा में आज कई जगहों पर पारा सामान्य स्तर से काफी नीचे चला गया.मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में पिछले 24 घंटे से हो रही वर्षा के बाद कुल 17 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। बहरहाल, शहर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया.
राज्य के अन्य हिस्सों में वर्षा नहीं हुई. पटियाला एवं लुधियाना में अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से कम क्रमश: 38.1 डिग्री और 37.2 डिग्री दर्ज किया गया.