13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से 12 की मौत, 600 लोग बीमार

नयी दिल्ली : दिल्ली में स्वाइन फ्लू से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शहर के सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी से ग्रस्त 600 से अधिक लोग भर्ती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 29 जनवरी तक दिल्ली में 617 लोग स्वाइनफ्लू से ग्रस्त पाये गये, जो राजस्थान […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में स्वाइन फ्लू से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शहर के सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी से ग्रस्त 600 से अधिक लोग भर्ती हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 29 जनवरी तक दिल्ली में 617 लोग स्वाइनफ्लू से ग्रस्त पाये गये, जो राजस्थान और गुजरात के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, राजस्थान में मंगलवार तक स्वाइन फ्लू से 76 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वहां 1,976 मामले दर्ज किये गये हैं.
वहीं, गुजरात में इस बीमारी ने 27 लोगों की जान ले ली, जबकि वहां 659 मामले सामने आये थे. दिल्ली में अब तक 532 लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये हैं.
सफदरजंग अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू की वजह से तीन लोगों की यहां मौत हुई, लेकिन उनमें से कोई भी दिल्ली का रहने वाला नहीं था. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इससे नौ लोगों की जान गयी है, जिनमें से आठ दिल्ली के रहने वाले थे, जबकि एक हरियाणा का था. इस बीच, दिल्ली सरकार ने कहा कि शहर के सभी सरकारी अस्पताल जरूरी संसाधनों, दवा ओसेल्टामिविर व व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई किट्स) तथा एन 95 मास्क के साथ इस बीमारी के प्रबंधन के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें