अमित शाह का भाजपा अध्यक्ष चुना जाना तय

नयी दिल्ली: सरकार गठन के बाद पार्टी संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच चर्चा है कि भाजपा अध्यक्ष के रुप में अमित शाह के नाम पर सहमति बन गयी है. और बजट सत्र के पहले इसका एलान हो सकता है. सूत्रों के अनुसार अमित शाह का भाजपा अध्यक्ष चुना जाना तय है. भाजपा अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 10:09 PM

नयी दिल्ली: सरकार गठन के बाद पार्टी संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच चर्चा है कि भाजपा अध्यक्ष के रुप में अमित शाह के नाम पर सहमति बन गयी है. और बजट सत्र के पहले इसका एलान हो सकता है. सूत्रों के अनुसार अमित शाह का भाजपा अध्यक्ष चुना जाना तय है.

भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति को लेकर चर्चा जारी है.राजनाथ सिंह से जब पूछा गया कि नये भाजपा अध्यक्ष के नाम का ऐलान कब होगा, उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा अभी भी चल रही है.’’ खबर है कि राजनाथ और अरुण जेटली एवं नितिन गडकरी सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में चर्चा की है. राजनाथ ने ऐलान किया है कि वह ‘एक व्यक्ति एक पद’ के पार्टी के सिद्धांत के अनुरुप जल्द ही पार्टी अध्यक्ष पद त्यागेंगे.

भाजपा महासचिव अमित शाह, जे पी नड्डा और ओम प्रकाश माथुर के नाम भाजपा के अगले अध्यक्ष पद की दौड में हैं.भाजपा मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और मंत्रियों के साथ भाजपा में संभावित बदलावों को लेकर राजनाथ को एक महत्वपूर्ण बैठक करनी थी लेकिन बैठक नहीं हो सकी क्योंकि बिहार में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.

कई वरिष्ठ नेताओं के सरकार में जाने के बाद पार्टी में बडे पैमाने पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और विचारधारा के स्तर पर उसकी शीर्ष संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरकार गठन के बाद पार्टी को गतिशील और मजबूत देखना चाहते हैं, विशेषकर महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे ऐसा चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version