वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामला: भारत लाये गये दो और दलाल, सुबह चार बजे से जारी है पूछताछ

नयी दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में क्रिस्चन मिशेल को भारत लाने के बाद भारत को इसके दो और दलालों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. जानकारी के अनुसार भारतीय एजेंसियों को दुबई के अकाउंटेंट राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को भारत लाने में सफलता मिली है. इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि सक्सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 8:17 AM

नयी दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में क्रिस्चन मिशेल को भारत लाने के बाद भारत को इसके दो और दलालों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. जानकारी के अनुसार भारतीय एजेंसियों को दुबई के अकाउंटेंट राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को भारत लाने में सफलता मिली है. इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि सक्सेना और तलवार को देर शाम दिल्ली लाया जा चुका है. दुबई के अधिकारियों ने बुधवार सुबह उन्हें पकड़ा था.

सक्सेना और तलवार फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में हैं. सक्सेना से धन शोधन के आरोपों में ईडी और सीबीआइ दोनों पूछताछ कर रही है. दोनों को सुबह चार बजे ही ईडीके ऑफिस में लाया गया. गुरुवार दोपहर दो बजे इन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.

यहां चर्चा कर दें कि मामले में सह आरोपी और कथित बिचौलिये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को पिछले साल दिसंबर में दुबई से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. ईडी ने दुबई में रहने वाले सक्सेना को इस मामले में कई बार तलब किया था और 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार किया था. वह जमानत पर रिहा चल रही है.

ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने धन शोधन किया. ईडी ने इस मामले में दायर आरोपपत्र में सक्सेना को नामजद किया और उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करवाया था.

Next Article

Exit mobile version