पणजी : कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दो उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने की सलाह दे डज्ञली है. कांग्रेस ने बीमार चल रहे पर्रिकर को आगे सलाह दी है कि अपने कुछ अहम विभाग अन्य मंत्रियों को भी सौंप देने चाहिए.
अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रिकर ने विधानसभा में बुधवार को राज्य का बजट पेश करते हुए कहा था कि वह पूरे होशोहवास और जोश में हैं. पर्रिकर के इस बयान पर कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रवक्ता रमाकांत खलप ने कहा कि उनके हाव भाव में न तो ‘जोश’ दिखाई दे रहा था और न ही ‘होश’, बल्कि उनमें ‘सत्ता की भूख’ दिख रही थी.
खलप ने कहा, ‘पर्रिकर ने अपने सात मिनट के भाषण में कहा, ‘उनके पास जोश और होश’ है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन पर्रिकर के हाव भाव और पेश किये गये बजट से स्पष्ट था कि उनमें न जोश है और न होश है, बस सत्ता की भूख है. खलप ने दावा किया कि पर्रिकर ने बेमन से बजट पेश किया और यह केवल औपचारिकता थी, उन्होंने कहा, पूरी प्रक्रिया गोवावासियों का मजाक थी. यह (बजट पेश करने की प्रक्रिया) गोवावासियों के भविष्य पर सर्जिकल स्ट्राइक है.
खलप ने कहा, पर्रिकर को उपमुख्यमंत्री पद पर सुदीन धवलीकर और दूसरे उपमुख्यमंत्री पद पर विजय सरदेसाई को नियुक्त करना चाहिए. उन्होंने कहा, वह सब कुछ (अधिकांश विभाग) अपनी मुट्ठी में रखे हुए है. उन्हें अपने विभाग दे देने चाहिए और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए.