नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में दिल्ली की एक अदालत ने गुरूवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को वांछित कारोबारी राजीव सक्सेना की चार दिन की हिरासत दे दी. विशेष जज अरविंद कुमार की अदालत में ईडी ने सक्सेना की आठ दिन की हिरासत मांगी थी. लेकिन जज ने ईडी को सक्सेना से पूछताछ के लिए उसकी चार दिन की हिरासत दी.
वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामला: भारत लाये गये दो और दलाल, सुबह चार बजे से जारी है पूछताछ
सुनवाई के दौरान सक्सेना के वकील ने दावा किया कि उनका मुवक्किल कैंसर से जूझ रहा है. बहरहाल, ईडी ने कहा कि इस दावे की जांच कराए जाने की जरूरत है. अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धनशोधन मामले में सक्सेना को दुबई में अधिकारियों ने बुधवार की सुबह पकड़ा था और शाम में उसे भारत भेज दिया.