जींद में शर्मनाक हार के बाद सुरजेवाला ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया

जींद : जींद विधानसभा उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि करीब 24 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की गई थी. मशीनों के नंबर आपस में मेल नहीं खा रहे थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 8:19 PM

जींद : जींद विधानसभा उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि करीब 24 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की गई थी. मशीनों के नंबर आपस में मेल नहीं खा रहे थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नवनिर्वाचित विधायक डा.कृष्ण मिड्ढ़ा जनआकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.

पांचवे स्थान पर रही इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने जींद उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया कि उनका उम्मीदवार धन-बल के मुकाबले कमजोर रहा है. उन्होंने विजयी उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा को बधाई दी, लेकिन ईवीएम पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें…

पीएम मोदी ने भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए जींद की जनता को दिया धन्यवाद

गौरतलब है कि जींद उपचुनाव में वृहस्पतिवार को भाजपा उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय सिंह चौटाला को 12,935 मतों के अंतर से पराजित किया.

जींद उपचुनाव में 28 जनवरी को मतदान कराया गया था जिसमें कुल 75.77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इनेलो विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी. वहीं, दोपहर में मतगणना के सात दौर पूरे होने के बाद एक पार्टी एजेंट ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया जिसके बाद समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें…

जींद उपचुनाव : भाजपा की जीत के बाद जेजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जींद के उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने ईवीएम को लेकर लगाये गये आरोपों को खारिज किया है.

Next Article

Exit mobile version