कर्नाटक में 10 फरवरी को भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे मोदी
बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को हुब्बाली से कर्नाटक में भाजपा के लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. प्रदेश इकाई प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी फरवरी में दो और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 14 और 21 फरवरी […]
बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को हुब्बाली से कर्नाटक में भाजपा के लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. प्रदेश इकाई प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी फरवरी में दो और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 14 और 21 फरवरी को राज्य में आने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : CBSE परीक्षा के तनाव से निबटने के लिए छात्रों को काउंसलिंग की सुविधा मुहैया करायेगी
उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के मिशन के तहत राज्य में कुल 28 में से 22 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य बनाया है. येदियुरप्पा ने कहा कि शाह 14 और 21 फरवरी को राज्य के दौरे पर आ सकते हैं और उनके कार्यक्रमों के बारे में जल्द फैसला किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : EVM के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों की बैठक आज
बाद में, भाजपा ने एक बयान में कहा कि मोदी 10, 19 और 27 फरवरी को राज्य का दौरा करेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री आर अशोक को प्रधानमंत्री की रैलियों का प्रभारी बनाया गया है.