नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा संबंधी तनावों को कम करने के लिए छात्रों और माता-पिता को शुक्रवार से मनोवैज्ञानिक परामर्श की सुविधा मुहैया करायेगी.
इसे भी पढ़ें : EVM के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों की बैठक आज
बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बोर्ड ने बताया कि परीक्षा तनाव से संबंधित मुद्दों को हल करने पर केंद्रित मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा का 22वां सत्र चार अप्रैल को समाप्त होगा और सभी दिन सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक चलेगा.
इस साल से सीबीएसई ने एक टोल फ्री नंबर से इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम शुरू की है, जहां से छात्र /माता-पिता/हितधारक बोर्ड परीक्षाओं का सामना करने के लिए पूर्व में रिकॉर्ड की गयी उपयोगी सूचना हासिल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक में 10 फरवरी को भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे मोदी
इसमें बेहतर तैयारी, समय और तनाव प्रबंधन के तौर-तरीकों सहित, एएक्यू सहित लाइव टेलीकाउंसलिंग सेवाएं शामिल होंगी.
बोर्ड ने कहा कि देश और विदेश में स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में स्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रशिक्षित काउंसलर सीबीएसई टेलीकाउंसलिंग की सेवा प्रदान करेंगे.