यह अंतरिम बजट उस बजट का ट्रेलर मात्र है जो चुनाव के बाद देश को तरक्की की ओर ले जायेगा : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के अंतरिम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा यह अंतरिम बजट उस बजट का ट्रेलर मात्र है जो चुनाव के बाद आयेगा और भारत को विकास के पथ पर लेकर जायेगा. उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग, मजदूर, किसान, व्यवसायी हर को ध्यान में रखकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 3:56 PM


नयी दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के अंतरिम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा यह अंतरिम बजट उस बजट का ट्रेलर मात्र है जो चुनाव के बाद आयेगा और भारत को विकास के पथ पर लेकर जायेगा.

उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग, मजदूर, किसान, व्यवसायी हर को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस बजट के जरिये ‘न्यू इंडिया का निर्माण होगा. यह बजट देश की इकोनॉमी को सुदृढ़ करेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को लाभ देने के लिए हर सरकार ने कई नयी योजनाएं लेकर आयीं, जिनका लाभ 2-3 करोड़ किसानों को मिला, लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा. ऐसे किसान जिनके पास पांच एकड़ या उससे अधिक जमीन है.

उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग ने ईमानदारी से टैक्स दिया जिसका उपयोग देश की तरक्की के लिए किया गया. अब मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए सरकार ने पांच लाख तक के आय को टैक्स फ्री कर दिया है.

आज वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने वर्ष 2019 का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया. इस बजट में किसानों के लिए विशेष घोषणा की गयी है, साथ ही यह घोषणा भी की गयी है कि अब पांच लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा

Next Article

Exit mobile version