प्रतिदिन 17 रुपये देना किसानों का अपमान : राहुल
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट में घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिदिन 17 रुपये दिये जाने का प्रावधान करना किसानों का अपमान है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट में घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिदिन 17 रुपये दिये जाने का प्रावधान करना किसानों का अपमान है.
Dear NoMo,
5 years of your incompetence and arrogance has destroyed the lives of our farmers.
Giving them Rs. 17 a day is an insult to everything they stand and work for. #AakhriJumlaBudget
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2019
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया. उनको प्रतिदिन 17 रुपये देना हर उस चीज का अपमान है, जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं.’
गौरतलब है कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की. इसकी घोषणा के साथ बीजद नेता भर्तृहरि महताब ने खड़े होकर अपने साथी सदस्यों से हाथ मिलाया और बधाई दी.
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जायेगी. यह राशि उन्हें 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जायेगी. इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा.