दिल्ली-एनसीआर से ट्रैफिकिंग के शिकार 10 बच्‍चे छुड़ाये गये, घरों में कर रहे थे नौकर का काम

– झारखंड सरकार से सभी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलेगा लाभ नयी दिल्ली/रांची : एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र (IRRC), दिल्ली और खूंटी एस्कॉर्ट टीम ने खूंटी जिले के ट्रैफिकिंग के शिकार 10 बच्‍चों को दिल्‍ली और एनसीआर से छुड़ाया है. इनमें 9 लड़कियां (3 बड़ी लड़कियां तथा 6 नाबालिग लड़कियां) और 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 4:22 PM

– झारखंड सरकार से सभी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलेगा लाभ

नयी दिल्ली/रांची : एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र (IRRC), दिल्ली और खूंटी एस्कॉर्ट टीम ने खूंटी जिले के ट्रैफिकिंग के शिकार 10 बच्‍चों को दिल्‍ली और एनसीआर से छुड़ाया है. इनमें 9 लड़कियां (3 बड़ी लड़कियां तथा 6 नाबालिग लड़कियां) और 1 नाबालिग लड़का शामिल है. सभी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और टीम के साथ वे बच्‍चे झारखंड के लिए रवाना हो गये हैं.

बरामद सभी बच्चों को दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न घरों से बचाया गया है. सभी बच्‍चे घरों में नौकर का काम कर रहे थे. सभी प्‍लेसमेंट एजेंसी के झांसे में आकर ट्रैफिकिंग के शिकार हो गये थे. नोडल अधिकारी कलानाथ ने बताया कि CWC दिल्ली और एनसीआर, नयी दिल्ली से एस्कॉर्ट आर्डर लेकर सफलतापूर्वक इनकी बरामदगी की गयी. बरामद सभी लोगों को झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया है.

सभी लोगों को आईआरआरसी, नयी दिल्ली द्वारा बैग में रिफ्रेशमेंट, लंच, हाईजिन किट के साथ पानी की बोतल, स्नैक्स व आई कार्ड दिये गये हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. झारखंड सरकार ने सभी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभ और सहायता देने की बात कही है. साथ ही उनमें से बालिग बच्‍चों को कौशल विकास से जोड़ कर नियोजन प्रदान किया जायेगा.

झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त एम आर मीणा ने बताया कि पूरे मामले पर नजर रखते हुए आईआरआरसी, नयी दिल्ली, सीडब्‍ल्‍यूसी, नयी दिल्‍ली और डब्‍ल्‍यूसीडीएसएस रांची ने आवश्यक मार्गदर्शन, समन्वय और सहयोग दिया है.

Next Article

Exit mobile version