अंतरिम बजट पर प्रमुख हस्तियों की ट्विटर पर त्वरित टिप्पणियां, यहां देखें…
नयी दिल्ली : लोकसभा में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया. बजट प्रस्तुति के बाद विभिन्न महत्वपूर्ण लोगों की ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं इस प्रकार रहीं… अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री : अंतरिम बजट सरकार के लिए पिछले पांच साल में कामकाज के आत्मनिरीक्षण और लोगों के सामने […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया. बजट प्रस्तुति के बाद विभिन्न महत्वपूर्ण लोगों की ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं इस प्रकार रहीं…
अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री : अंतरिम बजट सरकार के लिए पिछले पांच साल में कामकाज के आत्मनिरीक्षण और लोगों के सामने तथ्य रखने का अवसर है. बजट निसंदेह विकास समर्थक, वित्तीय रूप से दूरदर्शी, किसान-गरीब हितैषी और भारतीय मध्यम वर्ग की खरीद क्षमता को बढ़ाने वाला है.
सुरेश प्रभु, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री : निश्चित रूप से जनता के लिए जनता का बजट. इसमें हमारे समृद्ध देश के तीन मुख्य घटकों- जनता, प्रगति और समृद्धि का ध्यान रखा गया है. यह बजट हमें 2022 तक नये भारत की ओर बढ़ायेगा. हम अपना सर ऊंचा करके आजादी के 75 वर्षों का जश्न मनायेंगे.
पी चिदंबरम, राज्यसभा सदस्य और पूर्व वित्त मंत्री : कांग्रेस की इस घोषणा की नकल करने के लिए अंतरिम वित्त मंत्री का आभार कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है. यह ‘वोट ऑन एकाउंट’ (लेखानुदान का प्रस्ताव) नहीं है, बल्कि ‘एकाउंट ऑन वोट’ (वोट का हिसाब किताब) है.
हर्ष गोयनका, आरपीजी एंटरप्राइजेस : भाजपा की गरीब हितैषी, किसान हितैषी जिसके जबरदस्त सुधार कार्यों से पूरे समाज को फायदा हो रहा है. विपक्ष की प्रतिक्रिया-गरीब विरोधी, लोक-लुभावन, यानी अमीरों के लिए. सोच और गंभीरता की कमी. नौकरी कैसे आयेंगी?
सीआईआई/फिक्की/कारोबारी की प्रतिक्रिया : अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगा. ‘जोश’ से भरा. आनंद महिंद्रा, उद्योगपति, बजट के आंकड़ों पर बात करने से पहले यह स्पष्ट है कि अगर कोई पूछता है कि ‘पीयूष गोयल का जोश कितना हाई था?’ तो उत्तर पर कोई संदेह नहीं होगा.’
स्मृति ईरानी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री : देश को किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचाने वाले और डिजिटल इंडिया, बुनियादी संरचना तथा रक्षा क्षेत्र को विश्वास देने वाले समग्र बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री पीयूष गोयल को मैं बधाई देती हूं.
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री : गरीब, किसान, मध्यम वर्ग हितैषी और विकास समर्थक बजट के लिए पीयूष गोयल जी और अरुण जेटली जी को बधाई. बजट एक नये भारत की आकांक्षाओं पर अभूतपूर्व तरीके से ध्यान देने वाला और शहर-गांव की खाई को पाटने के सरकार के संकल्प को और मजबूत करने वाला.
नितिन गडकरी, भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली और पीयूष गोयल को दिल से बधाई. यह बजट हमारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मिशन के अनुसार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए है. आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करके मध्यम वर्ग की आय और सुदृढ़ होगी. वित्त मंत्री ने 10 साल के भीतर भारत की सभी प्रमुख नदियों के पुनरुद्धार का भी लक्ष्य तय किया है. हमें विश्वास है कि इसे दी समयसीमा में पूरा कर लेंगे.