Interim Budget : विपक्ष ने कहा – सरकार की घबराहट का सबूत, तो सत्ता पक्ष ने जनोपयोगी बताया
नयी दिल्ली : राजग सरकार के अंतरिम बजट को भाजपा एवं सरकार ने जहां गरीब एवं किसान को मजबूती, श्रमिकों को सम्मान, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करने एवं अर्थव्यवस्था को गति देनेवाला करार दिया, वहीं, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार को अपनी वापसी का भरोसा नहीं होने के कारण […]
नयी दिल्ली : राजग सरकार के अंतरिम बजट को भाजपा एवं सरकार ने जहां गरीब एवं किसान को मजबूती, श्रमिकों को सम्मान, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करने एवं अर्थव्यवस्था को गति देनेवाला करार दिया, वहीं, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार को अपनी वापसी का भरोसा नहीं होने के कारण घबराहट में उसने संविधान का उल्लंघन करते हुए एक तरह से पूर्ण बजट पेश किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी बताते हुए कहा कि यह बजट न्यू इंडिया के लक्ष्यों की प्राप्ति में देश के 130 करोड़ लोगों को नयी ऊर्जा देगा. मोदी ने कहा कि यह बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मजबूती देगा, श्रमिकों को सम्मान देगा, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करेगा, ईमानदार आयकर दाताओं का गौरवगान करेगा, आधारभूत क्षेत्र के निर्माण को गति देगा और अर्थव्यवस्था को बल देगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रतिदिन 17 रुपये दिये जाने का प्रावधान करना किसानों का अपमान है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया. उनको प्रतिदिन 17 रुपये देना हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, अंतरिम वित्त मंत्री (पीयूष गोयल) ने हाल के समय का सबसे लंबा अंतरिम बजट भाषण देकर हमारे धैर्य की परीक्षा ली है. यह अंतरिम बजट नहीं था. यह पूर्ण बजट था जिसे चुनावी भाषण के साथ पेश किया गया. ऐसा करके सरकार ने स्थापित परंपराओं को भंग किया है. अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे. सिंह ने कहा, हमारी सरकार चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और यही बजट का उद्देश्य है. मैं इसे ऐतिहासिक बजट कहूंगा. यह समाज के सभी वर्गों के लिए लाभ देनेवाला होगा.
अमित शाह ने कहा, आज के बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकांक्षाओं को समर्पित सरकार है. इस सर्वग्राही बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी पूरी सरकार को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि यह फैसला किसान कि आय दो गुना करने के प्रयास में मील का पत्थर साबित होगी. केंद्रीय मंत्रियों रामविलास पासवान और आरके सिंह ने बजट को ‘विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया. पासवान ने कहा, यह दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है. पहली सर्जिकल स्ट्राइक हमारे जवानों ने सीमा पर गोलियों (बुलेट) से की थी और इस साल बैलट (मतपत्र) से होगी. बजट से किसानों को लाभ मिलेगा. सिंह ने कहा कि विपक्ष को बजट का स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा, मैं विपक्ष को बजट का स्वागत करने की सलाह देता हूं और यह विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, सरकार का अंतिम और चुनाव पूर्व अंतरिम बजट जमीनी हकीकत और समस्याओं के समाधान से दूर एवं जुमलेबाजीवाला बजट है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में देश में आर्थिक असमानता की खाई बढ़ी है. इससे धन और विकास कुछ मुट्ठी भर धनकुबेरों के हाथ में सिमट गया है. यह इस सरकार की विफलता के अलावा गरीब और किसान विरोधी होने को भी प्रमाणित करता है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, हवा में तो बहुत कुछ ख्वाब दिखाये जा रहे हैं, लेकिन असल में बहुत कम काम हो रहा है. हालांकि, उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए कर में छूट वृद्धि की प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि बजट से आम आदमी और कामकाजी वर्ग को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा, इससे गरीब आबादी को भी लाभ मिलेगा. ऐसा बजट कई साल बाद पेश किया गया है और इससे इस देश की जनता को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी.